Edited By Kuldeep, Updated: 13 Jul, 2024 08:42 PM
कांगड़ा में लगे भूकंप के झटके, 17 जुलाई से होगी भारी बारिश
शिमला (संतोष): राज्य में मानसून के हल्का पड़ जाने के कारण अब बहुत कम वर्षा हो रही है। शनिवार को कल्पा में हल्की बूंदाबांदी हुई है, जबकि प्रदेश के अन्य भागों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है। तापमान में सामान्य से औसतन 1.4 डिग्री का इजाफा हुआ है। हमीरपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 25.1 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें बैजनाथ में 32, शिमला एयरो में 21.5, मनाली में 20, कांगड़ा एयरो में 19.2, जोगिंद्रनगर में 19, सलूणी में 18.3, पंडोह में 15.5, पालमपुर में 14.4, धर्मशाला एडब्ल्यूएस में 13.5, पच्छाद में 12, सुजानपुर टीहरा में 11.5, भराड़ी में 11.2, घमरूर में 10.4, नगरोटा सूरियां में 9.2, गुलेर में 6.2, सैंज एडब्ल्यूएस में 6, नादौन में 5, देहरागोपीपुर में 5, गोहर में 5, निचार में 4.8, मंडी में 3.6, पांवटा में 3.2, डल्हौजी एडब्ल्यूएस में 3, काहू में 1, बरठीं में 1, सांगला में 0.4 और सुंदरनगर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी 3 दिनों तक मानसून कमजोर रहेगा और कुछ स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। 17 से 19 जुलाई तक मध्य से भारी वर्षा हो सकती है, लेकिन 22 जुलाई के बाद मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ सकता है।
कांगड़ा में 2.27 बजे 3.6 तीव्रता का आया भूकंप
राज्य के कांगड़ा जिला में शनिवार दोपहर बाद 2.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। जमीन के भीतर इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही। नैशनल सैंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार दिन में 3 बार हल्के झटके महसूस किए गए। जिन लोगों ने झटके महसूस किए, वे घरों से बाहर निकल आए। हालांकि झटकों की तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोग इन्हें महसूस नहीं कर पाए। कांगड़ा जिला का अधिकांश क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील यानी सिस्मिक जोन-5 में आता है। इसलिए यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।