हैंडी क्राफ्ट प्रदर्शनी के विरोध में उतरे व्यापारी

Edited By Updated: 03 Nov, 2015 10:14 PM

handy craft exhibition against the landed merchant

इंदिरा मार्कीट की छत पर स्टेट हैडलूम एंड हैंडी क्राफ्ट कार्पोरेशन की प्रदर्शनी के विरोध में इंदिरा मार्कीट व्यापारी एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया है।

मंडी: इंदिरा मार्कीट की छत पर स्टेट हैडलूम एंड हैंडी क्राफ्ट कार्पोरेशन की प्रदर्शनी के विरोध में इंदिरा मार्कीट व्यापारी एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया है। इंदिरा मार्कीट की छत पर स्टेट हैडलूम एंड हंैडी क्राफ्ट की प्रदर्शनी व सेल लगाई गई है। इसका शुभारंभ डीसी मंडी संदीप कदम ने किया। इस दौरान व्यापारियों ने इस प्रदर्शनी के विरोध में जमकर नारेबाजी कर इसे नगर परिषद व प्रशासन द्वारा व्यापारियों की अनदेखी करार दिया। इस निर्णय से खफा व्यापारियों ने अब इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है।

 

इंदिरा मार्किट की छत पर नगर परिषद ने तय शुल्क लेकर प्रदर्शनी व सेल लगाने की इजाजत दी है। प्रदेश सरकार का उपक्रम होने के नाते इसके माध्यम से ग्रामीण बुनकरों का सामान बेचा जाता है। आयोजकों का कहना है कि उन्होंने तय नियमों के अंतर्गत ही प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इससे पहले भी इंदिरा मार्कीट की छत पर निजी संस्था द्वारा व्यावसायिक मेला लगाने का व्यापारी विरोध कर डीसी को ज्ञापन दे चुके हैं। इसके चलते मेले को यहां से शुल्क लेने के बावजूद हटाना पड़ा था। बता दें कि इंदिरा मार्कीट की छत पर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने की अनुमति देने का अधिकार नगर परिषद के पास है। नगर परिषद शुल्क लेकर यहां व्यावसायिक गतिविधियों की इजाजत देती है।

 

इंदिरा मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान भगवंत सिंह ने कहा कि इंदिरा मार्कीट की छत पर दुकानें लगाने का व्यापारी एसोसिएशन विरोध करती है। प्रशासन से पहले ही इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था। यदि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वीरवार को उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं नगर परिषद मंडी के जेई प्रवीण शर्मा ने कहा कि नगर परिषद ने पहले से ही इंदिरा मार्कीट की छत को किराए पर देने का प्रावधान किया है। पहले भी यहां व्यापारिक आयोजन हुए हैं। इसमें किसी तरह का विरोध उचित नहीं है। व्यापारियों को नगर परिषद का सहयोग देकर अपने तय भुगतान करने चाहिए न कि सकारात्मक कार्यों का विरोध।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!