Edited By Vijay, Updated: 20 Mar, 2022 07:23 PM
कुल्लू जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर मौहल के समीप दोपहर करीब 2 बजे एक व्यक्ति ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी। व्यक्ति को छलांग लगाते हुए आसपास के लोगों ने देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस स्टेशन भुंतर और अग्निशमन विभाग को दी।
कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर मौहल के समीप दोपहर करीब 2 बजे एक व्यक्ति ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी। व्यक्ति को छलांग लगाते हुए आसपास के लोगों ने देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस स्टेशन भुंतर और अग्निशमन विभाग को दी। इस दौरान एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर ब्यास नदी में उतर गया और छलांग लगाने वाले व्यक्ति को डूबने से बचा लिया। इस दौरान स्थानीय राफ्टिंग इंचार्ज गिमनर सिंह, विकास शर्मा व नानक भी राफ्ट लेकर पहुंचे और व्यक्ति को सकुशल रैस्कयू कर नदी से बाहर निकाल लिया। इस दौरान भुंतर पुलिस की टीम व अग्निशमन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गईं।
वहीं रैस्कयू के बाद व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए तेगुबेहड़ अस्पताल लाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। व्यक्ति की पहचान ललित कुमार नारायण पुत्र स्वर्गीय अमर चंद निवासी अप्पर मौहल के रूप में हुई है जोकि डीसी ऑफिस कुल्लू में कार्यरत बताया जा रहा है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। एसएचओ भुंतर सुनील सांख्यान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ब्यास नदी में छलांग लगाई है, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राफ्टिंग ऑप्रेटरों की मदद से उसे रैस्कयू किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि उसने ये कदम क्यों उठाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here