Edited By Vijay, Updated: 08 Nov, 2024 08:56 PM
ऊना जिला के उपमंडल गगरेट में चिट्टा तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 50.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने चिट्टे की दूसरी बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।
गगरेट (बृज): ऊना जिला के उपमंडल गगरेट में चिट्टा तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 50.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने चिट्टे की दूसरी बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस बार पुलिस के हाथ पंजाब का चिट्टा तस्कर लगा है। पुलिस ने मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार दोपहर शिवबाड़ी के समीप एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में पुलिस ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक स्कूटी चालक को रोककर उसकी तलाशी ली और जब उक्त व्यक्ति के लंच बॉक्स को खोलकर जांच की गई तो उसमें चिट्टा बरामद हुआ जिसका वजन 50.30 ग्राम पाया गया। आरोपित की पहचान दीपक कश्यप (28) पुत्र हरविंदर सिंह निवासी बहादुरपुर होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों की मानें तो पंजाब के होशियारपुर का बहादुरपुर चिट्टा तस्करी का अड्डा बनकर उभरा है। हिमाचल के चिट्टा तस्कर वहीं से चिट्टा लाकर तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही मंडी जिला के 2 युवकों को करीब 30 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह होशियारपुर से चिट्टा लेकर आए हैं। बहरहाल पुलिस ने अब चिट्टा तस्करों के खिलाफ नुकेल कस दी है। एएसपी संजीव भाटिया ने कहा कि पुलिस ने होशियारपुर के एक युवक से 50.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here