Edited By Vijay, Updated: 11 Dec, 2024 02:43 PM
दौलतपुर चौक के समीप गांव रायपुर में एक बेसहारा बैल ने 19 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल पुत्र परमजीत निवासी रायपुर के रूप में हुई है।
दौलतपुर चौक (रोहित): दौलतपुर चौक के समीप गांव रायपुर में एक बैल ने 19 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल पुत्र परमजीत निवासी रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है।
जानकारी के अनुसार राहुल मंगलवार देर शाम अपने दोस्त के साथ सामान लेने घर से निकला था और जब वे वापस लौट रहे थे तो रास्ते में बेसहारा बैल ने उन पर अचानक हमला कर दिया। दोस्त तो वहां से भागने में कामयाब रहा जबकि राहुल उसकी चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद उपप्रधान अमित शर्मा के मुताबिक बेसहारा बैल खड़ा था और दोनों लड़के दूसरी तरफ से पैदल आ रहे थे तो एकाएक बैल ने उन पर हमला कर दिया और राहुल को इसमें गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार राहुल बचपन से काफी मेहनती था। उसके पिता परमजीत पटवारखाने में चौकीदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। राहुल अपने पिता की आर्थिक सहायता के लिए सैलून में काम सीख रहा था। राहुल अपने पीछे माता-पिता और छोटे भाई-बहन छोड़ गया है। वहीं युवक की मृत्यु पर स्थानीय विधायक राकेश कालिया, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा, जिला परिषद सुशील कालिया, समाजसेवी एवं भाजपा नेता विश्वजीत पटियाल, समाजसेवी मनीष शारदा व अमित शर्मा इत्यादि ने शोक व्यक्त किया है।
युवक के परिवार की आर्थिक हालत देखते हुए तहसीलदार कुलताज सिंह की टीम ने मिलकर 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। वहीं प्रशासन की तरफ से भी 20 हजार की फौरी सहायता राशि दी गई है। चौकी प्रभारी रविपाल ने मामले की पुष्टि की है। वहीं ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सन्दीप नरूला ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक दम तोड़ चुका था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here