Edited By Vijay, Updated: 07 Feb, 2024 06:47 PM

बिलासपुर बस स्टैंड के समीप एनएच चंडीगढ़-मनाली चौक पर एक युवक की एचआरटीसी बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर बस स्टैंड के समीप एनएच चंडीगढ़-मनाली चौक पर एक युवक की एचआरटीसी बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रघुवीर सिंह (23) पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश निवासी कोलवीं डाकघर जबली सुबह बिलासपुर बस स्टैंड के पास एनएच चंडीगढ़-मनाली से अपनी सब्जी की दुकान के लिए सब्जी लाने के लिए वहां से गुजर रहा था कि अचानक सरकाघाट से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस (एचपी बी-9532) की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना को देखकर वहा उपस्थित लोगों ने साथ ही खड़ी एक रेहड़ी को बस को रोकने के लिए बस के आगे धकेल दिया और कुछ लोगों ने गुस्से में आकार बस के शीशे को भी तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद बस अड्डे के निकट पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर आकर लोगों को शांत किया और इस दुर्घटना की जांच आरंभ की। सूचना के अनुसार मृतक रघुवीर अविवाहित था और अपनी मां के साथ रहता था। वह जबली में सब्जी की दुकान चलाकर गुजर-बसर कर रहा था। एएसपी शिव चौधरी ने इस मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here