Edited By Jyoti M, Updated: 27 Jul, 2025 10:34 AM

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मनाली में जहां जमकर बारिश हुई, वहीं शिमला और कांगड़ा में सुबह हल्की फुल्की फुहारें पड़ीं, जिससे उमस और बढ़ गई। राज्य भर में बारिश के कारण दो नेशनल हाईवे (NH) सहित कुल 211 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मनाली में जहां जमकर बारिश हुई, वहीं शिमला और कांगड़ा में सुबह हल्की फुल्की फुहारें पड़ीं, जिससे उमस और बढ़ गई। राज्य भर में बारिश के कारण दो नेशनल हाईवे (NH) सहित कुल 211 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, 31 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़ गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। 141 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे पीने के पानी की किल्लत हो गई है।
सबसे ज्यादा सड़कें सराज क्षेत्र में बंद हैं, जहां अभी भी 85 सड़कें यातायात के लिए खुली नहीं हैं। एनएच 03 मंडी-कोटली के बीच बनोग में बाधित होने से यातायात पूरी तरह से रुक गया है। मौसम विभाग शिमला ने आगामी दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। रविवार और सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जिसका मतलब है कि भारी बारिश होने की संभावना है। तापमान की बात करें तो, केलांग में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम था। वहीं, पांवटा साहिब में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे गर्मी का असर देखने को मिला।
मनाली में हुई तेज बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि जिले के अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। मनाली जिले में हाईवे-305 सहित कुल 46 सड़कें बंद हैं। चंबा जिले में शनिवार को तेज धूप ने लोगों को खूब परेशान किया। हालांकि, पिछली मूसलाधार बारिश के पांच दिन बाद भी चंबा में पांच मार्ग अभी तक यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।