सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अब 25 जुलाई को

Edited By Kaku Chauhan, Updated: 08 Jul, 2021 04:09 PM

written exam for army recruitment now on july 25

कोरोना संक्रमण से एहतियातन सेना भर्ती की स्थगित लिखित परीक्षा अब 25 जुलाई को होगी। इसके लिए आर्मी पब्लिक स्कूल व केंद्रीय विद्यालय योल कैंट परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर से अवगत करवाया गया है कि चम्बा व कांगड़ा के...

चम्बा (ब्यूरो): कोरोना संक्रमण से एहतियातन सेना भर्ती की स्थगित लिखित परीक्षा अब 25 जुलाई को होगी। इसके लिए आर्मी पब्लिक स्कूल व केंद्रीय विद्यालय योल कैंट परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर से अवगत करवाया गया है कि चम्बा व कांगड़ा के नवयुवकों के लिए सेना में खुली भर्ती का आयोजन 14 से 28 फरवरी 2021 तक चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में किया गया था। इसके लिए लिखित परीक्षा 30 मई 2021 निर्धारित की गई थी। परीक्षा को कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन स्थगित किया गया था। लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय पालमपुर में निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार अपना पुराना एडमिट कार्ड जमा करवा कर नया प्राप्त करना होगा।

सोल्जर जनरल ड्यूटी व क्लर्क/एसकेटी ट्रेड के युवाओं को आर.एम.डी.एस. नम्बर के आधार पर तिथियां निर्धारित की गई है। इनमें 12 जुलाई 2021 को आर.एम.डी.एस. नम्बर 1001 से 1703 तक 13 जुलाई 2021 को आर.एम.डी.एस. नम्बर 1704 से 2622 तक व 14 जुलाई 2021 को आर.एम.डी.एस. नम्बर 2623 से 3626 तक जबकि 15 जुलाई 2021 को आर.एम.डी.एस. नम्बर 3628 से 3984 तक कार्यालय में रिपोर्ट कर एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकेगा। सभी उम्मीदवारों को कोरोना वायरस टेस्ट की तीन दिन पहले की रिपोर्ट या कम से कम एक डोज कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट अपने साथ लाना अवश्य होगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क, हैंड ग्लब्स व हैंड सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा। मोबाइल फोन लाना वर्जित रहेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!