Solan: जब अतिक्रमण हटाने गईं एसडीएम व पुलिस से उलझ गया व्यापारी, फिर मिला ये सबक

Edited By Vijay, Updated: 21 Jan, 2025 11:19 AM

when businessman got entangled with sdm and police during remove encroachment

सोलन शहर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक व्यापारी पुलिस के साथ ही उलझ पड़ा।

सोलन (ब्यूरो): सोलन शहर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक व्यापारी पुलिस के साथ ही उलझ पड़ा। यह मामला लक्कड़ बाजार का है। जानकारी के अनुसार एसडीएम डाॅ. पूनम बंसल, नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा, राजस्व विभाग व नगर निगम टीम की पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान लक्कड़ बाजार से कोटलानाला को जोड़ने वाली सड़क के किनारे नगर निगम की रेलिंग में एक दुकानदार ने अपना सामान लटकाया हुआ था। एसडीएम ने सामान काे हटाने के मौके पर निर्देश दिए। इसी दौरान दुकान के अंदर से एक व्यापारी गुस्से में एसडीएम की ओर बढ़ा, मौजूद पुलिस कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे रोक लिया। इस पर वह पुलिस कर्मियों के साथ ही उलझ पड़ा। मामले पर एसडीएम ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण पर दुकानदार का 2 हजार रुपए का चालान कर दिया। वहीं पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पैदा करने का मामला दर्ज किया है।

व्यापारी ने बचाव के लिए बनाया मानसिक संतुलन ठीक न होने का बहाना 
पुलिस कर्मियों ने पहले उसे दुकान के अंदर की ओर खदेड़ा लेकिन दुकान के अंदर से उसने कुछ अपशब्द कहे तो पुलिस कर्मी उसे अंदर से पकड़ कर बाहर ले आए लेकिन व्यापारी ने बीचबचाव करते हुए कहा कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इस पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि फिर ऐसे व्यक्ति को दुकान पर नहीं घर पर ही रहना चाहिए। 

शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई 
 विदित रहे कि प्रशासन ने 4-5 दिनों से सोलन शहर में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। इसके कारण सोलन का मालरोड ही नहीं बल्कि अंदर बाजार भी साफ नजर आ रहा है तथा लोगों का आवागमन भी सुगम बन गया है। अतिक्रमण के कारण सोलन शहर में हालात ऐसे बन गए थे कि फुटपाथ पर दुकानें सज गई थीं तथा दुकानदारों ने अपने दुकान के बाहर की खाली जगह भी ठेके पर दी हुई थी। इसके कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से अतिक्रमण के खिलाफ बार-बार कार्रवाई की मांग की जा रही थी। इस बार प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की तथा अतिक्रमण के चालान काटे। इसी का ही परिणाम है कि दुकानों के बाहर सजा हुआ सामान दुकानों के अंदर लग रहा है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!