3 गिनने तक कमरे में नहीं पहुंचा युवक तो युवती ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

Edited By Vijay, Updated: 08 Jan, 2023 10:40 PM

when boy did not reach in room girl took dreadful step

निरमंड के चाटी में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार लांज गांव के शशिपाल ने पुलिस को बताया कि वह एक होटल में काम करता है। गत शाम वह शिमला से अपनी गर्लफ्रैंड के पास चाटी...

कुल्लू (ब्यूरो): निरमंड के चाटी में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार लांज गांव के शशिपाल ने पुलिस को बताया कि वह एक होटल में काम करता है। गत शाम वह शिमला से अपनी गर्लफ्रैंड के पास चाटी आया था, जहां उसकी फ्रैंड के साथ कमरे में 2 बहनें भी थीं। रात को ये सभी लड़की के कमरे में ही रुक गईं। अगले दिन उसकी दोनों बहनें दोपहर बाद गांव चली गईं और वह भी शिमला जाने के लिए रामपुर बस अड्डे की ओर गया। लड़की उसे रुकने के लिए कह रही थी लेकिन वह शिमला जाने के लिए बस अड्डे की ओर निकल गया। तभी उसे फोन आया और उसने कहा कि मेरे 3 गिनने तक वापस आ जाओ नहीं तो मैं जान दे दूंगी।

शशिपाल के अनुसार वह तुरंत वापस अपनी गर्लफ्रैंड के कमरे की ओर गया और वहां पहुंचकर देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। उसने फंदे को काटकर लड़की को नीचे उतारा तथा उठाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शशिपाल ने पुलिस को बताया कि उसने लड़की की रुकी हुई सांस को चलाने के लिए मुंह से पंपिंग भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मृतका धार गांव की रहने वाली थी। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!