Edited By Vijay, Updated: 01 Aug, 2025 12:02 PM

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और खास तौर पर मंडी जिले में स्थित ब्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और खास तौर पर मंडी जिले में स्थित ब्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात को देखते हुए पंडोह बांध के स्पिलवे गेट खोले जा रहे हैं, जिससे अतिरिक्त पानी नदी में छोड़ा जाएगा। प्रशासन और बांध प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर चेतावनी जारी की है कि आम लोग और पर्यटक नदी के किनारों के पास न जाएं।
सुरक्षा के लिहाज से पंडोह बांध क्षेत्र में चेतावनी देने वाले हूटर बजाए जा रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के ज़रिए लगातार अनाऊंसमैंट करवाए हैं ताकि आसपास के लोग समय रहते सचेत हो सकें। मंडी जिला प्रशासन ने ऐहतियातन विशेष वाहनों को भी तैनात किया है जो नदी के निचले इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को स्थिति की जानकारी दे रहे हैं।
प्रशासन की ओर से खास अपील की गई है कि स्थानीय लोग और पर्यटक किसी भी हालत में ब्यास नदी के किनारों पर न जाएं। जलस्तर में कभी भी अचानक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे जानमाल को गंभीर खतरा हो सकता है। हालांकि, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि पंडोह डैम के गेट खोलना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसे हर बार बारिश के समय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनाया जाता है। लेकिन इसके बावजूद लोगों से अनुरोध है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी तरह का जोखिम न उठाएं।