Edited By Vijay, Updated: 07 Jun, 2024 03:43 PM
विकास खंड चम्बा की भनौता पंचायत के द्रमण व पठानकड़ी गावों में पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई है। इससे लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 3 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है।
चम्बा (रणवीर): विकास खंड चम्बा की भनौता पंचायत के द्रमण व पठानकड़ी गावों में पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई है। इससे लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 3 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। इस कारण लोगों को नाले से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। पंचायत के द्रमण व पठानकड़ी के 100 परिवार लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। मजबूरी में लोगों को पीने का पानी भनौता नाले से लाना पड़ता है। इसमें ग्रामीणों का पूरा दिन पानी ढोने में ही निकल जाता है जबकि पंचायत के बाकि अन्य गांव ठुकराला, अप्पर भनौता, कुटला, कबरी में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल समस्या बारे जल शक्ति विभाग समेत जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है। बीते करीब 2 साल से पेयजल लाइन को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या को हल नहीं किया तो वे जल शक्ति विभाग के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जल्द ग्राम पंचायत भनौता में पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए। उधर, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। समस्या का समाधान करवाने के बारे में उचित कदम उठाए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here