Una: बिजली की समस्या को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, नैशनल हाईवे किया जाम

Edited By Vijay, Updated: 10 Jul, 2025 06:12 PM

villagers got angry over electricity problem and blocked national highway

बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए पंजाब-हिमाचल मुख्य सड़क (नैशनल हाईवे) पर जाम लगा दिया, जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइनें लग गईं।

हरोली (दत्ता): बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए पंजाब-हिमाचल मुख्य सड़क (नैशनल हाईवे) पर जाम लगा दिया, जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइनें लग गईं। जाम के चलते आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना  करना पड़ा। इस माैके पर स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह होशियापुर-ऊना मुख्य सड़क के पंजाब क्षेत्र के गांव चक्क साधु पुल पर ट्रैक्टर-ट्राॅली खड़ी कर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। चक्क साधु के सरपंच अमरजीत सिंह बग्गा, भेडूया के सरपंच जसपिंन्द्र सिंह, खड़कां के सरपंच प्रदीप सिंह, पूर्व सरपंच राजकुमार, विजय पठानियां, बब्बी चौधरी, जोगिंन्द्र सिंह जोशन, सन्नी, भूपिंन्द्र सिंह व राजू भारती सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने अपना खून -पसीना एक करके खेतों में धान व मक्की की फसलें लगाईं हैं, लेकिन बिजली की लगातार आंख-मिचौली के कारण उनकी फसल बर्बादी की कगार पर है।

बिजली न आने के कारण उनकी फसलाें काे समय पर पानी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारियों के पास लगातार जाने के बावजूद उन्हें कुछ राहत नहीं मिली है, जिस कारण मजबूरी के चलते उन्हें आज अपनी बात रखने के लिए यह रोष प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा है क्योंकि वे किसान हैं और अपनी फसल से ही अपने परिवार का पेट पालते हैं। अगर उनकी फसल नहीं हुई तो वे अपने घर-परिवार का खर्च कैसे उठा पाएंगे। मुख्य सड़क पर किए गए रोष प्रदर्शन के चलते सुरक्षा इंतजाम भी पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए थे। इस अवसर पर बिजली विभाग के एक्सियन जेएस विरदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा, जिसके बाद लोगों ने तत्काल ही जाम खोल दिया।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!