Edited By Vijay, Updated: 19 Oct, 2019 07:32 PM

शराब ठेकों की एवज में जालसाली करने, जाली रसीदें और एफडीआर देने के मामले में विजिलैंस ने वीरवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस बहुचर्चित मामले में विजिलैंस ने पहली गिरफ्तारी को अंजाम दिया है।
ऊना (सुरेंद्र): शराब ठेकों की एवज में जालसाली करने, जाली रसीदें और एफडीआर देने के मामले में विजिलैंस ने वीरवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस बहुचर्चित मामले में विजिलैंस ने पहली गिरफ्तारी को अंजाम दिया है। शहर के वार्ड नंबर-5 निवासी एक युवक को इस फर्जीवाड़े में शामिल हाने के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि 5 शराब के ठेके लेने की एवज में रसीदें और एफडीआर जाली पाए गए थे, जिसके बाद एक्साइज विभाग ने मामले की शिकायत विजिलैंस से की थी। विजिलैंस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी थी लेकिन 2 मुख्य आरोपियों ने इस संबंध में जमानत के लिए अदालत में शरण ले ली थी, जिसके चलते उनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
वहीं इस मामले में एक के बाद एक कड़ियां जोड़ते हुए विजिलैंस वार्ड नंबर-5 निवासी युवक तक पहुंच गई है और उसकी गिरफ्तारी से इस मामले के कुछ और पहलुओं के भी सामने आने की उम्मीद है। एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र ने माना कि इस संबंध में गिरफ्तारी की गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।