Edited By Vijay, Updated: 05 Oct, 2024 12:19 PM
सोलन जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को 3 अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं। हालांकि इन दुर्घटनाओं में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन वाहनों को काफी क्षति पहुंची है।
सोलन (नरेश पाल): सोलन जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को 3 अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं। हालांकि इन दुर्घटनाओं में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन वाहनों को काफी क्षति पहुंची है। जानकारी के अनुसार पहली घटना सोलन के कथेड़ बाईपास पर हुई, जहां हिंदुस्तान सैनिटरी के समीप एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वाहन की रफ्तार काफी अधिक थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन डिवाइडर से जा टकराया। इस टक्कर के कारण वाहन को भारी नुक्सान हुआ है, जबकि चालक को हल्की चोटें आई हैं। वाहन शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था, जब अचानक मोड़ पर यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे वाहन को हटाने के बाद खोला गया। पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी दुर्घटना सोलन के रबोन बाईपास पर एलआईसी ऑफिस के समीप हुई, जहां एक दिल्ली नंबर की कार को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इस कार में एक परिवार के सदस्य सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। हालांकि किसी की जान को कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ है, लेकिन कार को भारी नुक्सान पहुंचा है और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गलती किसकी थी।
तीसरी घटना एनएच-5 पर परवाणू के समीप टिपरा के पास हुई, जहां शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक आल्टो कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के समय कार मोड़ पर एक बस को ओवरटेक कर रही थी। गनीमत रही कि कार में सवार चारों लोग सुरक्षित हैं। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here