Edited By Simpy Khanna, Updated: 30 Aug, 2019 10:40 AM
शहर के सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के फल व सब्जियां बेच रहे हैं। रेट लिस्ट न होने के कारण लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी नुक्सान हो रहा है। लोगों का कहना है कि सब्जी विक्रेता मनमाने दाम सब्जियों के वसूल रहे हैं।...
चम्बा : शहर के सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के फल व सब्जियां बेच रहे हैं। रेट लिस्ट न होने के कारण लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी नुक्सान हो रहा है। लोगों का कहना है कि सब्जी विक्रेता मनमाने दाम सब्जियों के वसूल रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सब्जी विक्रेता प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। इसके बावजूद इन पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।
गौरतलब है कि बिना रेट लिस्ट के दुकानदारी करने वाले सब्जी विक्रेता पिछले कई दिनों से अपनी मनमानी कर रहे हैं। लोगों चंद्रभूषण, मान चंद, देव लाल, सुरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, मोहित, भापी सिंह व उमेश कुमार ने बताया कि सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट न होने के कारण दुकानदार मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूॢत विभाग से मांग कि है कि इस मामले पर कार्रवाई की जाए।