स्कूलों में शुरू हुआ बच्चों को टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने की यह अपील

Edited By prashant sharma, Updated: 03 Jan, 2022 12:31 PM

vaccination campaign for children started in schools

देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश और केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार आज से हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण महाभियान की सफलता

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश और केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार आज से हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण महाभियान की सफलता के बाद अब इस अभियान से 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू की गई है। जिला बिलासपुर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरसुह और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाखड़ा में आज बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बच्चों के माता-पिता से गुजारिश की जा रही है को वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं। वहीं बात करें हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की तो जिले में लगभग 20 हजार की जनसंख्या ऐसी है जिनकी 15 से 18 साल की आयु है और 95 प्रतिशत से अधिक बच्चे ऐसे है जो कि किसी ना किसी शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिला के स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई व पॉलिटेक्निक संस्थानों में जाकर पात्र छात्रों को वैक्सीनेट करेगी। इसके अलावा जो बच्चे किसी कारणवश शिक्षण संस्थानों में नहीं पढ़ते वह शिक्षण संस्थानों में बनाये जाने वाले कोविड सेंटर में आकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं या फिर स्वास्थ्य विभाग ऐसे बच्चों को ट्रेस कर उन्हें घर पर ही वैक्सीनेट करेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!