मंडी : UPSC की परीक्षा देने वालों को जाम में फंसने पर तुरंत मिलेगी मदद, 4 स्थानों पर एमरजैंसी वाहन तैनात

Edited By Vijay, Updated: 27 May, 2023 11:35 PM

upsc exam aspirants will get immediate help if they get stuck in traffic jam

अगर आप 28 मई को यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए पंडोह से मंडी की तरफ आ रहे हैं और कहीं जाम लगने के कारण आप फंस गए हैं तो आपको तुरंत प्रभाव से मदद मुहैया करवाई जाएगी। पंडोह से मंडी तक चले फोरलेन निर्माण के कारण आए दिन भूस्खलन आदि होते रहते हैं....

मंडी (ब्यूरो): अगर आप 28 मई को यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए पंडोह से मंडी की तरफ आ रहे हैं और कहीं जाम लगने के कारण आप फंस गए हैं तो आपको तुरंत प्रभाव से मदद मुहैया करवाई जाएगी। पंडोह से मंडी तक चले फोरलेन निर्माण के कारण आए दिन भूस्खलन आदि होते रहते हैं, ऐसे में यहां पर जाम लगना और लोगों का उसमें फंसना स्वभाविक है लेकिन एनएचएआई ने यूपीएससी की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे यहां कार्य को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।  

एनएचएआई ने केएमसी कंपनी के माध्यम से 4 स्थानों पर एमरजैंसी व्हीकल भी तैनात कर दिए हैं। केएमसी के जनरल मैनेजर एसएम नायडू ने बताया कि एनएचएआई के आरओ के निर्देशों पर 4 स्थानों पर गाड़ियां तैनात की गई हैं जो जाम की स्थिति में परीक्षा देने के लिए जा रहे लोगों को तुरंत प्रभाव से सहायता मुहैया करवाएंगी और उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम करेंगी। 

यदि कोई भी व्यक्ति जाम में फंसता है या उसे पंडोह से मंडी तक सफर करने में कोई दिक्कत आती है तो वह निम्नलिखित लोगों से संपर्क कर सकता है।

  1. सुकांत नायक (मो.नंबर-9337747035)
  2. सुनील कुमार यादव (मो.नंबर-8924953175)
  3. श्रीनिवासराव (मो.नंबर-9362340776)
  4. विश्वजीत (मो.नंबर-7503193056)

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!