Edited By Kuldeep, Updated: 29 Jul, 2025 05:45 PM

डा. वाईएस परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के 4 एमएससी (पोस्ट हार्वैस्ट मैनेजमैंट) के छात्रों ने नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड टैक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमैंट (एनआईएफटीईएम ) द्वारा आयोजित...
सोलन (ब्यूरो): डा. वाईएस परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के 4 एमएससी (पोस्ट हार्वैस्ट मैनेजमैंट) के छात्रों ने नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड टैक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमैंट (एनआईएफटीईएम ) द्वारा आयोजित रिसर्च एंट्रैंस परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्थान के डॉक्टोरल कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया है। इन छात्रों में प्रियंका ठाकुर, तनवीन कौर, रितेश वर्मा और अजय कुमार शामिल हैं।
इनका चयन 3 चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से हुआ। पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के उपरांत प्रत्येक छात्र को 22,000 रुपए मासिक छात्रवृत्ति तथा अनुसंधान कार्य के लिए अतिरिक्त आकस्मिक अनुदान प्राप्त होगा। कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल, बागवानी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. मनीष शर्मा और विभाग अध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों ने छात्रों को बधाई दी।