Edited By Vijay, Updated: 24 May, 2025 01:04 PM

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएस) नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को जिला मंडी मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मंडी (रजनीश): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएस) नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को जिला मंडी मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के लिए मंडी शहर के तीन प्रमुख शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनमें राजकीय वल्लभ महाविद्यालय, राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) मंडी तथा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शामिल हैं।

परीक्षा केंद्रों के आसपास कानून व्यवस्था बनाए रखने और परीक्षार्थियों को शांत वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत विशेष प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं। यह आदेश 25 मई को सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक प्रभावी रहेंगे। एसडीएम सदर मंडी रूपिंदर कौर द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक कार्यक्रमों, जुलूसों, रैलियों, नारेबाजी और धरना-प्रदर्शनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही परीक्षा स्थलों के समीप लाउड स्पीकरों का उपयोग, निर्माण कार्य, टैंट या स्टेज लगाने की गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला-बारूद, तलवारें, अन्य घातक हथियारों और उपकरणों को ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here