UNA: आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी

Edited By Rahul Singh, Updated: 08 Aug, 2024 09:31 AM

una you can apply till 14th august interview on 17th

बाल विकास परियोजना ऊना के तहत 11 आंगनवाड़ी वर्करों और 20 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए 7 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। लेकिन अब इन पदों के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि को बढ़ा कर 14 अगस्त कर दिया गया है।

ऊना। बाल विकास परियोजना ऊना के तहत 11 आंगनवाड़ी वर्करों और 20 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए 7 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। लेकिन अब इन पदों के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि को बढ़ा कर 14 अगस्त कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि 18 से 35 वर्ष की पात्र महिलाएं अपना आवेदन सादे कागज़ पर भर के 14 अगस्त सायं 5 बजे तक बाल विकास अधिकारी कर्यालय ऊना में जमा करवा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र  समूर कलाँ, आदर्श नगर अप्पर अरनियाला, हरिजन मोहल्ला अप्पर कोटला कलां, रैन्सरी मध्य, बदोली-1, भटोली-1, वाल्मीकी मोहल्ला-1 बहडाला, लमलेहडा पुराना, केंद्र न. 18 बसदेहड़ा, भडोलिया कलां बाड़ेवाला मोहल्ला व चिलावाला मोहल्ला बडेहर में आंगनबाडी वर्करों और आंगनवाड़ी केंद्र राजपूत मोहल्ला-1 बहडाला, रायपुर  4, लमलेहडा 2, लमलेहडा ब्राह्मण मोहल्ला, केंद्र न. 16 बसदेहड़ा, केंद्र न. 13 बसदेहड़ा, नारी, जखेडा 2, भटोली 2, सनोली राजपूत जट मोहल्ला-2, प्रेम नगर ऊना, रामपुर-2, धमान्दरी मनसोह, ब्राह्मण पट्टी मलाहत, रामपुर हरिजन मोहल्ला, अप्पर देहलां माहल दरजी -2, टक्का रामसहाय, त्युड़ी-3, नीलाघाट कॉलोनी व अप्पर बसाल में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पद भरे जाएंगे।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार के लिए 17 अगस्त को सुबह 10 बजे समस्त मूल दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना के कार्यालय में उपस्थित होना है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01975-225538 व संबंधित पर्यवेक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!