Edited By Kuldeep, Updated: 04 Dec, 2024 12:33 PM
जिला मुख्यालय के टाऊन हॉल में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मंगलवार को दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
ऊना (अमित शर्मा): जिला मुख्यालय के टाऊन हॉल में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मंगलवार को दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जबकि एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने भी इस शिविर में उपस्थिति दर्ज करवाई। शिविर के दौरान जिला भर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे दिव्यांग जनों को रूटीन में सहायक साबित होने वाले कृत्रिम अंग और उपकरण प्रदान किए गए। जिससे उन्हें अपने दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण मदद मिल सके। इस मौके पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों को हर सहायता उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है।
भारतीय स्टेट बैंक की तरह अन्य लोगों को भी आगे जाकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। प्रदेश की सरकार ने 2 वर्ष के अपने कार्यकाल में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए खुलकर सहयोग दिया है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित किए गए इस कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण शिविर की सराहना करते हुए कहा कि समाज के संपन्न वर्गों को आगे आकर दिव्यांग जनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को प्रदान की गई छोटी सी मदद भी उनके दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।