Edited By Kuldeep, Updated: 28 Jul, 2025 06:25 PM

क्षेत्र के ख्वाजा (बसाल) में हुए राकेश उर्फ गग्गी हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अभी तक आरोपी नहीं आए हैं। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की और जांच को आगे बढ़ाया।
ऊना (विशाल): क्षेत्र के ख्वाजा (बसाल) में हुए राकेश उर्फ गग्गी हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अभी तक आरोपी नहीं आए हैं। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की और जांच को आगे बढ़ाया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। इस दौरान आरोपियों द्वारा हत्याकांड में प्रयोग की गई बाइक कई जगहों से होते हुए हरोली उपमंडल के गांव बढेड़ा में पहुंची, उसके बाद वह कहीं किसी कैमरे में नजर नहीं आई है। पुलिस की टीम यहां भी हत्यारोपियों व बाइक की तलाश में जुटी हुई है। गग्गी के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मैडीकल कालेज भेजा गया।
इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा एसपी अमित यादव ने एडीशनल एसपी सुरेन्द्र शर्मा को दिया है और जांच दल को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने कुछ युवकों को तलब भी किया और हत्याकांड के दौरान गग्गी के साथ मौजूद युवकों के बयान भी दर्ज किए हैं। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच को आगे बढ़ा रही है। इस मामले में पंजाब और हरियाणा से जुड़े गैंगस्टरों की गैंगों से कनैक्शन होने का भी शक है और पुलिस इस संबंध में भी जांच को आगे बढ़ा रही है।
गग्गी की हत्या का शक एक युवक पर जताया गया है, जिसके गुट के साथ पहले भी गग्गी की मारपीट हो चुकी है। गग्गी एक वाइन काॅन्ट्रैक्टर के पास कार्यरत था और रेड करने वाली पार्टी में शामिल था। जिस युवक पर शक जाहिर किया गया है वह भी इसी कार्य में अन्य काॅन्ट्रैक्टर के पास कार्यरत है। दोनों गुटों में किसी बात को लेकर विवाद था। ऐसे में युवक पर शक जताया गया है। पुलिस ने उस युवक को शक के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया है और उससे इस हत्याकांड और दोनों की आपसी दुश्मनी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
बब्बी राणा व बचित्र गैंग ने किया बदला लेने का ऐलान
राकेश उर्फ गग्गी की हत्या के बाद रविवार शाम को लाडी कूनर, मनी राणा और वैंकट गर्ग के नाम से पोस्ट शेयर करके हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी और इस हत्याकांड को गैंगवार से जुड़ा बताया था। अब गग्गी की मौत का बदला लेने की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर हुई है, जिसमें बब्बी राणा और बचित्र गैंग ने चेतावनी दी है कि गग्गी की मौत का बदला हत्या करके ही लिया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा और हर किसी को मौत के घाट उतारा जाएगा। पुलिस इन पोस्टों का विश्लेषण कर रही है और हर गैंग की जानकारी पुलिस ने ली है जिसमें पाया गया है कि इन गैंगों को चलाने वाले विदेशों में बैठे हैं और वहीं से पोस्टें शेयर कर रहे हैं।
एएसपी ऊना सुरेन्द्र शर्मा का कहना है कि पुलिस इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं को खंगाल रही है। गैंगवार को लेकर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। शक जाहिर होने के बाद एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फाेरैंसिक की टीम भी पहुंचकर साक्ष्य जुटा चुकी है।