Edited By Jyoti M, Updated: 20 Sep, 2024 02:28 PM
ऊना के रोटरी चौक पर प्रवासी मजदूरों की आपस में भिड़ंत होने का समाचार मिला है। बता दें कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिहाड़ी मजदूरी के लिए कई मजदूर रोटरी चौक के आसपास इकट्ठा हुए थे।
हिमाचल डेस्क। ऊना के रोटरी चौक पर प्रवासी मजदूरों की आपस में भिड़ंत होने का समाचार मिला है। बता दें कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिहाड़ी मजदूरी के लिए कई मजदूर रोटरी चौक के आसपास इकट्ठा हुए थे। इस दौरान कुछ प्रवासी युवकों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
इतना ही नहीं प्रवासी मजदूरों की आपस में हुई झड़प में एक सब्जी विक्रेता की दुकान से क्रेट उठाया और एक-दूसरे के सिर पर मार डाले। दोनों गुटों में मारपीट हुई और लात घूंसे भी खूब चले। इस दौरान सड़क मार्ग इस लड़ाई-झगड़े के कारण अवरुद्ध रहा और जाम लग गया। राहगीरों और वाहन चालकों को प्रवासी मजदूरों के इस झगड़े के कारण काफी परेशानी हुई।
आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत करवाया। हालांकि पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो एहतियातन टीम को वहां भेजा गया। मामला पुलिस के ध्यान में है। सुबह के समय रोटरी चौक के आसपास सतर्कता को बढ़ाया जाएगा।