Edited By Kuldeep, Updated: 06 Feb, 2023 11:53 PM
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चाहे अपने आपको सुख की सरकार के नाम पर प्रचारित कर रही हो लेकिन वास्तव में यह सरकार सुख की नहीं बल्कि तालाबंदी की सरकार है।
ऊना (सुरेन्द्र): नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चाहे अपने आपको सुख की सरकार के नाम पर प्रचारित कर रही हो लेकिन वास्तव में यह सरकार सुख की नहीं बल्कि तालाबंदी की सरकार है। यह सरकार संवेदनाओं से रहित है। इसके पास समस्याओं का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा पहले दिन से तालाबंदी का काम किया जा रहा है और 700 से ज्यादा संस्थानों पर तालाबंदी कर दी गई है। ऐसी विफल और निरंकुश सरकार प्रदेश में कभी नहीं देखी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि गलत फीडबैक पर निर्णय लिए जा रहे हैं। जो भी कार्यालय खोले गए थे, वे जनता की डिमांड पर खोले गए थे और आज कांग्रेस के ही विधायक व कांग्रेस नेता उन कार्यालयों को खोलने की वकालत कर रहे हैं। सरकार जो लोगों की मांग और विधायकों की मांग आ रही है, उस पर श्वेत पत्र जारी करे कि कौन से कार्यालय को जनता बंद करने की मांग कर रही है। अलबता जनता व नेता कार्यालयों को खोलने की खुली मांग कर रहे हैं।