Edited By Kuldeep, Updated: 30 Sep, 2025 09:31 PM

विजीलैंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक जीएसटी इंस्पैक्टर को रिश्वत के मामले में पकड़ा है। ब्यूरो की टीम ने एक्साइज विंग के इंस्पैक्टर को 50 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
ऊना (सुरेन्द्र): विजीलैंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक जीएसटी इंस्पैक्टर को रिश्वत के मामले में पकड़ा है। ब्यूरो की टीम ने एक्साइज विंग के इंस्पैक्टर को 50 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजीलैंस के मुताबिक व्यापारी शिकायतकर्त्ता से एक मामले के निपटारे में 1 लाख 25 हजार रुपए की मांग हुई थी लेकिन 50 हजार में डील तय हुई। इसकी शिकायत व्यवसायी ने विजीलैंस से की, जिसके बाद यह ट्रैप किया गया है। विजीलैंस ब्यूरो के मुताबिक आरोपी इंस्पैक्टर अंशुल धीमान गांव डाढ (पालमपुर) का निवासी है।