Edited By Jyoti M, Updated: 05 Dec, 2025 10:59 AM

पुलिस थाना तलाई की टीम ने कैंची मोड़ में चैकिंग के दौरान कार के डैशबोर्ड से 3.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तलाई की टीम रात्रि गश्त पर थी तथा कैंची मोड़ बच्छरेटू के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार को चैकिंग के लिए रोका गया।
शाहतलाई, (हिमल): पुलिस थाना तलाई की टीम ने कैंची मोड़ में चैकिंग के दौरान कार के डैशबोर्ड से 3.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तलाई की टीम रात्रि गश्त पर थी तथा कैंची मोड़ बच्छरेटू के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार को चैकिंग के लिए रोका गया।
पुलिस टीम को देख कार में बैठे चालक मंजीत सिंह (25) पुत्र राजेंद्र पाल गांव दरकोटी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर तथा पिछली सीट पर बैठा साहिल ठाकुर (24) पुत्र संजीव कुमार गांव रोपा, तहसील व जिला हमीरपुर घबरा गए। तलाशी पर कार के डैशबोर्ड से उक्त चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डी.एस.पी. घुमारवीं विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।