जमीन विवाद में दो गुटों में चले हथियार, एक व्यक्ति की मौत

Edited By prashant sharma, Updated: 02 Jun, 2020 02:02 PM

two factions carry weapons in land dispute one person killed

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई में जमीन विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए है। दोनों गुटों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।

शिलाई : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई में जमीन विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए है। दोनों गुटों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस खुनी संघर्ष में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के सिरमौर जिला के शिलाई उपमण्डल के बांदली गांव में सामुदायिक रास्ते को लेकर 2 गुटों में काफी लंबे अरसे से विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह दोनों गुटों में आपसी कहासुनी के बाद झड़प हो गई। देखते ही देखते रास्ते को लेकर उपजा विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया। इसके बाद एक ही परिवार के तीन भाइयों को गंभीर हालत में शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा तीनों व्यक्तियों को हायर सेंटर रेफर किया गया। 

सीरियस हेड इंजरी के कारण 51 वर्षीय बिशन सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी बांदली की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि 43 वर्षीय चंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह व 54 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी बांदली को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर भेजा गया है। उपरोक्त तीनों लोग एक ही परिवार के सदस्य है और सगे भाई है। पुलिस ने मामले में नामजद बांदली गांव के 8 लोगों गिरफ्तार किया है। पुलिस मामला दर्ज करके छानबीन में जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया की पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!