Edited By Vijay, Updated: 02 Jun, 2024 01:11 PM
![trials for selection of women s cricket team held in una](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_13_11_414048201trialinuna-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 9 जून को आयोजित की जा रही प्रदेश स्तरीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन रविवार को किया गया।
ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 9 जून को आयोजित की जा रही प्रदेश स्तरीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन रविवार को किया गया। जिला क्रिकेट संघ द्वारा रविवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर में महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी और महासचिव नरेंद्र कपिल विशेष रूप से मौजूद रहे जबकि क्रिकेट कोच असीम कुमार और राहुल शर्मा ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा।
इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पिछले वर्ष ही महिला क्रिकेट की एकदिवसीय प्रतियोगिता का आगाज किया गया था और इस वर्ष इस प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण खेला जा रहा है, जिसके लिए जिला स्तरीय क्रिकेट टीम का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रायल में करीब 25 महिला खिलाड़ी टीम में जगह पाने को प्रयास कर रही हैं। इनमें से 20 संभावितों को चुनकर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंप के समापन पर अंतिम टीम का चयन किया जाएगा। मदन पुरी ने कहा कि महिला क्रिकेट के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने शानदार प्रयास किया है और इस प्रतियोगिता से हिमाचल प्रदेश की महिला क्रिकेटरों को एक अच्छा मंच हासिल होने वाला है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here