Edited By Vijay, Updated: 20 Feb, 2022 11:05 PM

अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बहाल तो हो गई है लेकिन सड़क में बर्फ जमने से खतरा बरकरार है। रविवार को अटल टनल रोहतांग और लाहौल की वादियां निहारने गए पर्यटकों का एक वाहन सड़क पर जमी ब्लैक आईस पर स्किड होने के कारण पलट गया।
मनाली (ब्यूरो): अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बहाल तो हो गई है लेकिन सड़क में बर्फ जमने से खतरा बरकरार है। रविवार को अटल टनल रोहतांग और लाहौल की वादियां निहारने गए पर्यटकों का एक वाहन सड़क पर जमी ब्लैक आईस पर स्किड होने के कारण पलट गया। वाहन के स्किड होने से 5 अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। हालांकि इस दौरान सभी वाहनों में सवार पर्यटक सुरक्षित हैं लेकिन हादसे में वाहनों को काफी नुक्सान पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब पर्यटक अटल टनल रोहतांग से मनाली की ओर आ रहे थे कि धुंधी के पास सड़क पर जमी ब्लैक आईस पर एक वाहन स्किड होकर पलट गया। इस वाहन के पीछे चल रहे अन्य वाहनों के चालकों ने ब्रेक मारकर वाहन नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन वाहन बेकाबू होकर आपस में टकरा गए। स्किड होकर पलटे वाहन में 6 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे वाहनों में सवार लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार हादसे में वाहनों को क्षति पहुंची है लेकिन सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। एसडीएम मनाली डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर ने पर्यटकों से आग्रह किया कि अटल टनल के दोनों ओर सड़क में बर्फ जमी है। इन स्थानों में ध्यानपूर्वक वाहन चलाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here