Edited By Jyoti M, Updated: 06 Aug, 2025 02:41 PM

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले की उपतहसील सलूणी में मलाल-तेलका सड़क मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक रेत से लदा टिप्पर अचानक धंसी सड़क के कारण करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सौभाग्यवश चालक को इस दुर्घटना में केवल हल्की चोटें आईं हैं।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले की उपतहसील सलूणी में मलाल-तेलका सड़क मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक रेत से लदा टिप्पर अचानक धंसी सड़क के कारण करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सौभाग्यवश चालक को इस दुर्घटना में केवल हल्की चोटें आईं हैं।
जानकारी के अनुसार हादसा मलाल गांव के पास स्थित एक स्कूल के समीप हुआ। क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जमीन में अत्यधिक नमी आ गई है। इसका असर सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है। जैसे ही टिप्पर उक्त स्थान पर पहुंचा, सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। टिप्पर कुछ देर तक बीच रास्ते में फंसा रहा। चालक ने वाहन को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन भारी वजन के कारण सड़क और ज्यादा धंसती चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क धीरे-धीरे नीचे खिसकती रही और महज दो-तीन मिनट में टिप्पर संतुलन खो बैठा और खाई में जा गिरा। इससे पहले कि वाहन पूरी तरह पलटता, चालक ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते छलांग लगाई और किसी तरह अपनी जान बचा ली। हालांकि इस दौरान उसे मामूली चोटें भी आईं हैं।
इस हादसे का वीडियो घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह सड़क धीरे-धीरे धंस रही है और अंत में भारी टिप्पर पूरी तरह पलटकर नीचे जा गिरता है।