Edited By Surinder Kumar, Updated: 23 Aug, 2024 05:38 PM
शहर के मोहल्ला बैहली से 3 दिन पहले लापता हुए तीनों लाबालिग बच्चे सिरमौर जिला के कालाअम्ब में मिले हैं। तीनों के मिलने की सूचना पुलिस को फोन पर मिली है
ऊना (विशाल स्याल): शहर के मोहल्ला बैहली से 3 दिन पहले लापता हुए तीनों लाबालिग बच्चे सिरमौर जिला के कालाअम्ब में मिले हैं। तीनों के मिलने की सूचना पुलिस को फोन पर मिली है, जिसके बाद ऊना सिटी चौकी पुलिस की टीम कालाअम्ब के लिए रवाना हो चुकी है।
गौरतलब है कि तीनों बच्चों में से 2 बच्चे सगे भाई-बहन हैं जबकि तीसरा बच्चा उनका पड़ोसी है। 3 दिन पहले तीनों शाम 4 बजे ट्यूशन के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। इसके बाद पुलिस के पास इनके परिजन पहुंचे और पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू की। सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरें वायरल हुईं।
एसएचओ सदर मनोज वालिया और सिटी चौकी इंचार्ज गुरदीप सिंह आधारित टीम ने तेजी से तीनों की तलाश शुरू की थी जिसके बाद शुक्रवार को कामयाबी मिली है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि सूचना के मुताबिक तीनों बच्चे कालाअम्ब में मिले हैं। तीनों को लाने के लिए ऊना पुलिस की टीम कालाअम्ब के लिए रवाना हो गई है।