Edited By Vijay, Updated: 03 Jul, 2025 10:23 PM

कुल्लू जिला के तहत बंजार के दाड़ूधार में चोरों ने एक मकान में सेंधमारी कर करीब अढ़ाई लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू (शम्भू): कुल्लू जिला के तहत बंजार के दाड़ूधार में चोरों ने एक मकान में सेंधमारी कर करीब अढ़ाई लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कमला देवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह एसवीएम स्कूल में बताैर शिक्षक कार्यरत है। महिला के अनुसार राेजाना की तरह वह स्कूल गई हुई थी और जब वापस लौटी तो घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पाया। इस दाैरान कमरे में रखे टीन के संदूक की कुंडी भी टूटी हुई थी।
जब वह रसोई में गई तो वहां भी खिड़की खुली थी और जाली में छेद बनाया हुआ था। इसके बाद कमरे में रखे संदूक को चैक किया तो उसमें सोने का मंगलसूत्र, टाॅप्स, कांटे और चांदी के दो कंगन गायब थे। इन आभूषणों की कीमत 2.40 लाख रुपए है। महिला के अनुसार पड़ोसियों ने बताया कि हेमराज और राजा नामक 2 व्यक्ति दिन के समय उसके घर के इर्द-गिर्द घूम रहे थे। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने इन दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया है तथा घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक