Edited By Vijay, Updated: 24 Feb, 2023 08:03 PM

पर्यटन नगरी मनाली में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग गया है। एक साथ आए आधा दर्जन से अधिक स्टार कलाकारों ने पर्यटन नगरी की रौनक को दोगुना कर दिया है। सुपर स्टार काजोल सहित इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज, सुनील शैट्टी व नंदा देवी भी मनाली पहुंच गए हैं।...
पतलीकूहल/नग्गर (ब्यूरो/आचार्य): पर्यटन नगरी मनाली में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग गया है। एक साथ आए आधा दर्जन से अधिक स्टार कलाकारों ने पर्यटन नगरी की रौनक को दोगुना कर दिया है। सुपर स्टार काजोल सहित इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज, सुनील शैट्टी व नंदा देवी भी मनाली पहुंच गए हैं। मनाली शहर मुंबई में तबदील हो गया है। काजोल स्पेन रिजॉर्ट में ठहरी हैं, जबकि अन्य सभी कलाकार बड़ागढ़ रिजॉर्ट में रुके हुए हैं।
काजोल सहित पृथ्वीराज व इब्राहिम खान करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म सरजमीं की शूटिंंग के लिए मनाली आए हैं जबकि सुनील शैट्टी, नंदा देवी व जुगल हंसराज वैब सीरीज की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे हैं। दूसरी ओर विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही चार्ली चोपड़ा वैब सीरीज की शूटिंग भी जारी है। लारा दत्ता, गुलशन ग्रोबर व शबाना आजमी भी शूटिंग में व्यस्त हैं। स्पेन रिजॉर्ट के मैनेजर राकेश नेगी ने बताया कि काजोल का रिजॉर्ट में पहुंचने पर कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि मनाली के सुहावने मौसम को देख सभी कलाकार बहुत खुश हैं। स्थानीय को-ऑर्डीनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक स्टार कलाकार मनाली पहुंचे हैं, वहीं सरजमीं फिल्म की शूटिंग मनाली सहित लाहौल की वादियों में की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here