Edited By Kuldeep, Updated: 07 Dec, 2025 05:56 PM

एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर एचपीसीए प्रबंधन द्वारा प्रदेश राज्यपाल व प्रदेश मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश को मैच का निमंत्रण भेज दिया गया है।
धर्मशाला (विवेक): एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर एचपीसीए प्रबंधन द्वारा प्रदेश राज्यपाल व प्रदेश मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश को मैच का निमंत्रण भेज दिया गया है। जबकि अब जल्द ही प्रबंधन द्वारा धर्मगुरू दलाईलामा को मैच में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा। एचपीसीए महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जबकि अब मैच में शामिल होने वाले वीआईपी सदस्यों को मैच के निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं।
धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान धर्मगुरू से उनके निवास से मिलने पहुंचते हैं क्रिकेट खिलाड़ी
एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में जब भी क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है तो खिलाड़ी धर्मगुरु से मिलने उनके निवास पर जाते हैं। जबकि साल 2011 में भी स्टेडियम में आयोजित हुए एक आई.पी.एल. मैच के दौरान धर्मगुरू दलाईलामा ने स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की थी और मैच खेल रही दोनों टीमों का हौंसला बढ़ाया था।
11 दिसम्बर से ऑफलाइन काउंटर खुलने की उम्मीद
एचपीसीए प्रबंधन के अनुसार भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर 11 दिसम्बर को टिकटों की बिक्री के लिए ऑफलाइन काउंटर खुलने की उम्मीद है। स्टेडियम के मेन गेट के पास बने टिकट काउंटरों पर टिकट ऑफलाइन माध्यम से मौजदू रहेंगी। जबकि मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री जारी है। मैच को लेकर अधिकृत टिकट बुकिंग ऐप पर रविवार को भी 5000, 7000, 9000, 12500, 20000 रुपए की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री जारी रही।