Edited By prashant sharma, Updated: 04 Jan, 2022 01:12 PM

मंगलवार सुबह जोगिंदरनगर के शनि मंदिर के पास मंडी की तरफ से आ रही गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। जानकारी के अनुसार इसमें कुल्लू का एक परिवार जो मारन्डा के अस्पताल में आंखो के चेकअप के लिए जा रहा था
जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : मंगलवार सुबह जोगिंदरनगर के शनि मंदिर के पास मंडी की तरफ से आ रही गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। जानकारी के अनुसार इसमें कुल्लू का एक परिवार जो मारन्डा के अस्पताल में आंखो के चेकअप के लिए जा रहा था लेकिन जोगिन्द्रनगर के शनि मन्दिर के पास गाड़ी पहाड़ से जा टकराई। गाड़ी का अगला एक टायर फट गया तथा आगे के दोनों बैलून भी खुल गये। हादसा सुबह 6ः30 के बीच का बताया जा रहा है। जिन्हें बाद में सैर कर रहे लोगों ने उपचार के जोगिन्द्रनगर अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी में पिता हरीराम, बेटे धर्म चंद को सिर में चोटें लगी हैं जिससे दोनो को 8-8 टांके लगे हैं तथा साथ बैठी पत्नी सीती देवी, पोता निक्मिल व संदीप को मामूली चोटें लगी हैं। परिवार कुल्लू के ढालपुर का रहने वाला है। सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में तैनात डॉक्टर नीलम ने बताया की घायलों को उपचार दे दिया है।