पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी, आज इतने मिले मृत

Edited By prashant sharma, Updated: 12 Jan, 2021 11:52 AM

the process of death of migratory birds continues in pong lake

पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक पौंग झील में 4357 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी 122 प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं।

धर्मशाला : पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक पौंग झील में 4357 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी 122 प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं। यह पक्षी विभिन्न प्रजातियों के थे। वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने प्रोटोकॉल के तहत पक्षियों को डिस्पोज किया। अब तक पौंग झील में 4357 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है। बता दें कि पौंग झील में प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सरकार व कांगड़ा प्रशासन अलर्ट हो गया है। पशुपालन और वन्य प्राणी विभाग के 65 त्वरित प्रतिक्रिया दल पौंग डैम और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं। पौंग झील में मृत पक्षियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अगर कोई पक्षी मृत मिल रहा है तो उसे उठाकर प्रोटोकॉल के तहत दफनाया जा रहा है। हालांकि, पौंग झील में मृत पक्षियों के मिलने की संख्या दिन प्रतिदिन कम हो रही है। पिछले कल 215 विभिन्न प्रजाति के प्रवासी पक्षी मृत मिले थे। आज 122 पक्षी मृत मिले हैं। 

दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि कांगड़ा (ज्ञंदहतं) सहित पूरे हिमाचल में पोल्ट्री में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, सरकार पोल्ट्री को लेकर भी सतर्क है। कांगड़ा ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी पोल्ट्री के सैंपल लिए जा रहे हैं। बिलासपुर जिला में भी 200 सैंपल लेकर जालंधर लैब भेजे हैं। हिमाचल में अभी तक प्रवासी पक्षियों और कौवों में ही वायरस की पुष्टि हुई है। कौवों में वायरस की पुष्टि कांगड़ा जिला में हुई है। यह पौंग झील के किनारे के क्षेत्र फतेहपुर में हुई है। कांगड़ा के फतेहपुर से मृत मिले पांच कौवों के सैंपल जांच को भेजे थे। इनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 215 अन्य पक्षी मृत पाए गए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!