Solan: गिरी पेयजल योजना 24 घंटों से बंद, शहर में फिर गहराया पेयजल संकट

Edited By Vijay, Updated: 19 Dec, 2025 05:28 PM

the giri drinking water supply scheme has been shut down for 24 hours deepening

शहर के लिए जीवनदायिनी गिरी पेयजल योजना पिछले 24 घंटों से बंद पड़ी है और इसके कारण यहां पेयजल संकट और अधिक गहरा गया है।

सोलन (ब्यूरो) : शहर के लिए जीवनदायिनी गिरी पेयजल योजना पिछले 24 घंटों से बंद पड़ी है और इसके कारण यहां पेयजल संकट और अधिक गहरा गया है। शुक्रवार को पूरे शहर में पेयजल सप्लाई ठप रही। पहले ही शहरवासियों को पांचवें दिन पानी मिल रहा था, अब शुक्रवार को पानी न मिलने से लोगों को छठे दिन पानी मिलेगा। शहरवासी टैंकर से पानी खरीदकर गुजारा कर रहे हैं। बता दें कि गिरी पेयजल योजना वीरवार शाम 6 बजे से बंद पड़ी है और शुक्रवार को 24 घंटों के बाद भी सुचारू नहीं हो पाई थी। गिरी पेयजल योजना के ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते यह समस्या आई है। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी ट्रांसफार्मर को ठीक करने में लगे हुए हैं। शहर को करीब 90 लाख लीटर पानी की आवश्यकता प्रतिदिन रहती है।

इस आवश्यक्ता की पूर्ति जल शक्ति विभाग की दो योजनाओं गिरी पेयजल योजना व अश्विनी खड्ड पेयजल योजना से की जाती है। पिछले कुछ दिनों से निगम को इन योजनाओं से कम पानी मिल रहा था, जिसके कारण 5वें दिन पानी शहरवासियों को मिल रहा था। अब मुख्य पेयजल योजना वीरवार शाम 6 बजे से बंद पड़ी है। इसके अलावा अश्विनी खड्ड पेयजल योजना से भी बहुत कम पानी मिल रहा है। जहां शुक्रवार व वीरवार को पानी मिलना था, उन्हें अब शनिवार को पानी मिल पाएगा। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी लोगों को पानी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। शहर में शुक्रवार को डिग्री कालेज, वार्ड नंबर 11, 15, 6, 9, 2 सहित शहर के कुछ अन्य हिस्सों में पानी दिया जाना था। इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल में पानी की सप्लाई जारी रखी गई। एसडीओ, जल शक्ति विभाग, सोलन ऐन सिंह ठाकुर, ने कहा कि ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते गिरी पेयजल योजना से सप्लाई नहीं हो पा रही है। ट्रांसफार्मर को ठीक करने में विद्युत बोर्ड के कर्मचारी लगे हुए हैं। विद्युत आपूर्ति ठीक होते ही पेयजल सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!