Edited By prashant sharma, Updated: 19 Sep, 2021 10:48 AM

एक किशोर की साईकिल से गिरकर मौत हो गई। कोटला पुलिस के अनुसार सुरजीत सिंह (17) निवासी भरील-सोलहा अपनी साईकिल पर भाई के साथ भाली के नजदीक साईकिल से गिर गया। उसे उपचार के लिए गत देर शाम डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा लाया गया
कांगड़ा (कालड़ा) : एक किशोर की साईकिल से गिरकर मौत हो गई। कोटला पुलिस के अनुसार सुरजीत सिंह (17) निवासी भरील-सोलहा अपनी साईकिल पर भाई के साथ भाली के नजदीक साईकिल से गिर गया। उसे उपचार के लिए गत देर शाम डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा लाया गया जहां उपचार के दौरान घावों के ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। उसका भाई जो पीछे बैठा था, को मामूली चोटें आईं। मृतक का पोस्टमार्टम टांडा में धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके करवाया गया।