Edited By Kuldeep, Updated: 12 Dec, 2022 05:29 PM

थाना कांगड़ा के अंतर्गत मटौर गांव के पास एक चलती टाटा नैनो कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान दोनों तरफ ट्रैफिक जाम होने से लंबी-लंबी कतारें लग गई।
कांगड़ा, (कालड़ा): थाना कांगड़ा के अंतर्गत मटौर गांव के पास एक चलती टाटा नैनो कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान दोनों तरफ ट्रैफिक जाम होने से लंबी-लंबी कतारें लग गई। दमकल विभाग के अनुसार सोमवार दोपहर कार चालक ने गाड़ी से धुआं निकलते देखा तो वह कार को लगभग 100 मीटर आगे ले गया ताकि घनी आबादी को आग से बचाया जा सके। कार में चालक सहित चार लोग बैठे थे जो सुरक्षित कार से नीचे उतर गए थे। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने करीब आधा घंटे के बाद आग पर काबू पाया और इसके बाद यातायात चालू हो पाया।
12 केजीआर ब्यूरो 45 : कांगड़ा : मटौर गांव के पास कार में लगी आग के कारण निकलता धुआं। (कालड़ा)