Edited By Vijay, Updated: 15 Sep, 2023 11:05 PM
आईजीएमसी के बाद अब डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा प्रदेश का दूसरा स्वास्थ्य संस्थान बन जाएगा, जहां पर ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू होगी। टीएमसी में 25 सितम्बर से ओपन हार्ट सर्जरी होनी आरंभ हो जाएगी।
शिमला (संतोष): आईजीएमसी के बाद अब डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा प्रदेश का दूसरा स्वास्थ्य संस्थान बन जाएगा, जहां पर ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू होगी। टीएमसी में 25 सितम्बर से ओपन हार्ट सर्जरी होनी आरंभ हो जाएगी। टांडा मेडिकल कॉलेज में हृदय शल्य चिकित्सा केंद्र स्थापित होने के उपरांत अब यह 25 सितम्बर से कार्यशील हो जाएगा। टांडा मेडिकल काॅलेज के सीटीवीएस विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू होगी। इसके लिए अटल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पैशलिटीज शिमला के विशेषज्ञों का दल भी सहयोग करेगा। टांडा मेडिकल काॅलेज में हृदय शल्य चिकित्सा केंद्र स्थापित होने से विशेष तौर पर प्रदेश के निचले क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने शिमला में मीडिया को बताया कि प्रदेश सरकारी क्षेत्र में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा प्रदान करने वाले देश के चुनिंदा राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2005 में आईजीएमसी शिमला ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला पहला संस्थान बना। यह हिमाचल जैसे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि उस समय पूरे उत्तरी भारत में सरकारी क्षेत्र में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा केवल मात्र पीजीआई चंडीगढ़ एवं शेर-ए-कश्मीर इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साइंसिज श्रीनगर में ही उपलब्ध थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here