Edited By Kuldeep, Updated: 02 Sep, 2024 05:26 PM
जिला मुख्यालय के समीप निर्मित होने वाले इंडोर खेल स्टेडियम में स्विमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संबंधित एजैंसी के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द प्रारूप (डिजाइन) को अंतिम रूप प्रदान करवाएं।
चम्बा (ब्यूरो): जिला मुख्यालय के समीप निर्मित होने वाले इंडोर खेल स्टेडियम में स्विमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संबंधित एजैंसी के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द प्रारूप (डिजाइन) को अंतिम रूप प्रदान करवाएं, ताकि कार्य को जल्द शुरू किया जा सके। डी.सी. मुकेश रेप्सवाल ने यह निर्देश सोमवार को जिला में जारी विभिन्न विकासात्मक कार्यों तथा योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक (मंडे मीटिंग) की अध्यक्षता करते हुए दिए।
बैठक में नगर परिषद चम्बा के तहत गीले कचरे तथा निर्माण अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अतिरिक्त स्थलों के निर्माण को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। डीसी ने निर्माणाधीन गौ सदन मंजीर के तहत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। विभागीय अधिकारी ने बैठक में अवगत किया कि एक माह की अवधि के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत एफआरए के अंतर्गत भूमि स्थानांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर भी विभागवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी जल्द करने को निर्देशित किया।
मुकेश रेप्सवाल ने जिला के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होर्डिंग, साइन बोर्ड आदि लगाने को लेकर सहायक आयुक्त तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं से बचाव को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here