Edited By Vijay, Updated: 11 May, 2025 03:41 PM

गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत टटेहड़ा में रविवार को पेड़ पर संदिग्ध गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम पंचायत टटेहड़ा के उपप्रधान अनिल कुमार नीटू ने बताया...
गगरेट (हनीश): गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत टटेहड़ा में रविवार को पेड़ पर संदिग्ध गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम पंचायत टटेहड़ा के उपप्रधान अनिल कुमार नीटू ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर फंसे गुब्बारे की जानकारी दी, जिसे देखने के बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचित किया।
स्थानीय निवासी सचिन ठाकुर, मिंटू, शशि शर्मा, धनी राम, रविंद्र, सुरेश, रोहित कंवर समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे उन्होंने आसमान में तेज रोशनी के साथ उड़ती हुई ड्रोन जैसी वस्तु देखी। उनके अनुसार यह वस्तु कुछ मिनटों तक क्षेत्र में मंडराती रही और फिर अचानक ओझल हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में अजीब-सी गतिविधियां देखी जा रही हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं।
पुलिस और खुफिया एजैंसियों ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है और उसके स्रोत की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्टों में गुब्बारे पर पीआईए व उर्दू में कुछ शब्द लिखे होने की बात सामने आई है, जिससे इसके पाकिस्तान से जुड़ाव की आशंका और गहरा गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते टटेहड़ा और आसपास के गांवों में गश्त और निगरानी को सख्त किया जाए।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एस.प ऊना राकेश सिंह ने कहा कि हमें ग्राम पंचायत टटेहड़ा से एक संदिग्ध गुब्बारे और ड्रोन जैसी गतिविधियों की सूचना मिली है। सुरक्षा एजैंसियों ने मौके पर पहुंचकर वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। लोगों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here