Edited By Kuldeep, Updated: 24 Apr, 2023 05:00 PM

भराड़ी गांव में सोमवार सुबह मकान में लगी आग में दम घुटने से 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सुंदरनगर (शर्मा): भराड़ी गांव में सोमवार सुबह मकान में लगी आग में दम घुटने से 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस केअनुसार सोमवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच मकान के एक कमरे में आग लगी जिससे खेम चंद्र पुत्र स्वर्गीय किशन चंद गांव भराड़ी व डाकघर चांबी की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने से 60 हजार रुपए का नुक्सान भी हुआ है। डी.एस.पी. सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।