दिवाली से पहले सुक्खू सरकार का बड़ा ताेहफा: प्रधान-मेयर से लेकर दिहाड़ीदार...SMC व IT शिक्षकों से लेकर आऊटसोर्स कर्मचारियों तक सबका मानदेय बढ़ा

Edited By Vijay, Updated: 08 Oct, 2025 07:10 PM

sukhu government increased the honorarium

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने दिवाली से पहले आऊटसोर्स कर्मचारियों,  एसएमसी व आईटी शिक्षकों के मानदेय में बढ़ौतरी करने के साथ दिहाड़ीदारों व पार्ट टाइम वर्कर की दिहाड़ी में 25 रुपए की बढ़ौतरी की है।

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने दिवाली से पहले आऊटसोर्स कर्मचारियों,  एसएमसी व आईटी शिक्षकों के मानदेय में बढ़ौतरी करने के साथ दिहाड़ीदारों व पार्ट टाइम वर्कर की दिहाड़ी में 25 रुपए की बढ़ौतरी की है। इसी तरह मिड-डे मील वर्कर, लंबरदार, चौकीदार, पंचायती राजस्व व शहरी निकाय प्रतिनिधियों के मानदेय में भी बढ़ौतरी की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्तीय वर्ष, 2025-26 के बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। इसके तहत अब ऑऊटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 12,750 रुपए तथा आईटी शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि की है।

राज्य सरकार ने स्पैशल पुलिस ऑफिसर के मानदेय में 300 रुपए बढ़ौतरी की है। सरकार ने 21,115 मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 5000 रुपए, 877 एसएमसी, सी एंड वी का मानदेय 15,509 रुपए से बढ़ाकर 16,009 रुपए, 833 एसएमसी लैक्चरार एवं डीपीई का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 19,378 रुपए, 491 एसएमसी टीजीटी का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 19,378 रुपए, 62 एसएमसी जेबीटी का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 13,762 रुपए, 31 वाटर कैरियर का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 5500 रुपए किया है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दिहाड़ीदारों एवं पार्ट टाइम वर्कर की दिहाड़ी 25 रुपए बढ़ाकर 425 रुपए, सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपए, 1399 पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपए बढ़ौतरी कर 8,500 रुपए, 970 राजस्व चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपए बढ़ौतरी कर 6,300 रुपए, 3,304 लंबरदारों के मानदेय में 300 रुपए वृद्धि कर 4500 रुपए किया है।

राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा शहरी निकाय के प्रतिनिधियों को मिलने वाले मानदेय में भी बढ़ौतरी की है। जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय 1 हजार रुपए बढ़ाकर 25000 रुपए, उपाध्यक्ष के मानदेय 1 हजार रुपए बढ़ाकर 19000 रुपए, जिला परिषद के सदस्यों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि के बाद 8300 रुपए, पंचायत समिति अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपए की वृद्धि के साथ इसे 12 हजार रुपए, उपाध्यक्ष पंचायत समिति के मानदेय में 600 रुपए बढ़ाकर 9000 रुपए, सदस्य पंचायत समिति के मानदेय में 300 रुपए वृद्धि कर 7500 रुपए, ग्राम पंचायत प्रधान के मानदेय में 300 रुपए की वृद्धि के साथ 7500 रुपए, उपप्रधान के मानदेय में 300 रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 5100 रुपए, ग्राम पंचायत सदस्य के मानदेय में 600 रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 2100 रुपए किया गया है।

वहीं नगर निगम के मेयर के मानदेय में 1 हजार रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 25 हजार रुपए, डिप्टी मेयर के मानदेय में 1 हजार रुपए बढ़ाकर 19 हजार रुपए, पार्षदों के मानदेय में 1 हजार रुपए बढ़ौतरी कर 9400 रुपए किया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपए बढ़ौतरी कर 10800 रुपए, उपाध्यक्ष के मानदेय में 500 रुपए बढ़ौतरी कर 8900 रुपए, पार्षदों के मानदेय में 300 रुपए बढ़ौतरी कर 4500 रुपए, नगर पंचायत के प्रधान के मानदेय में 600 रुपए की बढ़ौतरी कर 9,000 रुपए, उपप्रधान के मानदेय में 400 रुपए की बढ़ौतरी कर 7000 रुपए तथा नगर पंचायत सदस्य के मानदेय 300 रुपए बढ़ौतरी कर 4,500 रुपए किया गया है।

कर्मचारी-पैंशनर को 3 फीसदी डीए का इंतजार
प्रदेश के कर्मचारी व पैंशनर भी मुख्यमंत्री से दीवाली पर 3 फीसदी डीए की आस लगाए बैठे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में प्रदेश के कर्मचारियों को 15 मई से 3 फीसदी डीए देने की घोषणा की थी। प्रतिकूल वित्तीय हालात के चलते राज्य सरकार की इस घोषणा पर अभी अमल होना बाकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!