Edited By Vijay, Updated: 17 Jun, 2023 08:06 PM

पुलिस ने मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के बैंक खातों को खंगलना शुरू कर दिया है, वहीं पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों की भी जांच चल रही है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी परिवार के विभिन्न सदस्यों के बैंक खातों व एफडी में कुल 10 लाख...
चम्बा (काकू): पुलिस ने मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के बैंक खातों को खंगलना शुरू कर दिया है, वहीं पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों की भी जांच चल रही है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी परिवार के विभिन्न सदस्यों के बैंक खातों व एफडी में कुल 10 लाख रुपए पाए गए। जांच अब भी जारी है। एफडी की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा पासपोर्ट को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार के एक सदस्य शरीफ मोहम्मद की मृत्यु की अफवाह फैल रही है जोकि बेबुनियाद है। शरीफ मोहम्मद पूरी तरह से स्वस्थ है। उसका उपचार चल रहा है। एसपी ने कहा कि मनोहर हत्याकांड की जांच तेज कर दी गई है। मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है। इसके साथ ही जरूरी साक्ष्य भी जुटा लिए गए हैं। अब भी मामले से संबंधित पूछताछ जारी है। कोई भी मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसे जांच में शामिल किया जाएगा।
लोग आपसी एकता व सौहार्द बनाए रखें
एसपी ने कहा कि उपमंडल सलूणी में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए धारा-144 लागू की गई है। किहार इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। वाहनों की जांच हो रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी शरारती तत्व संवेदनशीलत हालत का फायदा न उठा सके। लोग आपसी एकता व सौहार्द बनाए रखें। किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस सबकी सुरक्षा के लिए है। लोग जो भी सूचना दे रहे हैं पुलिस उसे गंभीरता से ले रही है। पुलिस शीघ्र अपनी जांच पूरी कर पुख्ता चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में जमा करवाएगी ताकि पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here