Edited By Jyoti M, Updated: 08 Oct, 2024 01:56 PM
हाल ही में सोलन जिले के डगशाई क्षेत्र में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी पैरापिट को तोड़ते हुए 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार दो युवक और एक युवती पर्यटन के लिए आए थे।
हिमाचल डेस्क, (ब्यूरो) : हाल ही में सोलन जिले के डगशाई क्षेत्र में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी पैरापिट को तोड़ते हुए 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार दो युवक और एक युवती पर्यटन के लिए आए थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने तत्परता से मदद की। उन्होंने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद, घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा की जरूरत को उजागर करती है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जहां दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है।
स्थानीय प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे यात्रा करते समय सावधानी बरतें और सड़क पर सतर्क रहें। हमें उम्मीद है कि घायलों का जल्द ही इलाज होगा और वे स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here