किसान की बेटी ने सोलन में मनवाया लोहा, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ चयन

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Sep, 2019 09:58 AM

solan farmer daughter national competition selection

कहते हैं अगर हौसलों में उड़ान हो तो इंसान बहुत कुछ कर सकता है। यहां हम बात कर रहे हैं जिला कुल्लू के ग्राम पंचायत हाट की रहने वाली एवं आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा की पूर्व छात्रा दीक्षा की।

कुल्लू (दिलीप) : कहते हैं अगर हौसलों में उड़ान हो तो इंसान बहुत कुछ कर सकता है। यहां हम बात कर रहे हैं जिला कुल्लू के ग्राम पंचायत हाट की रहने वाली एवं आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा की पूर्व छात्रा दीक्षा की। दीक्षा ने सोलन में 12 फरवरी, 2019 को साइंस मैथमैटिक्स एंड एन्वायरनमैंट एग्जीबिशन फॉर चिल्ड्रन की राजय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और अब दीक्षा का चयन छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हो गया है। दीक्षा ने इस प्रतियोगिता में रिसोर्स मैनेजमैंट में मल्टी इनोवेटिव चूल्हे का मॉडल तैयार किया था और इससे पहले भी दो बार नैशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस बारामती महाराष्ट्र, नैशनल साइंस सैंटर दिल्ली, इंस्पायर अवार्ड आई.आई.टी. दिल्ली में पुरुस्कार प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। गौर रहे कि दीक्षा मध्यमवर्गीय और किसान परिवार से संबंध रखती है और हाट गांव की रहने वाली है। दीक्षा के माता का नाम विद्या देवी और पिता का नाम वीरबल है। मल्टी इनोवेटिव चूल्हे की खासियत यह है कि यह एक ही समय 3 व्यजंन, पानी भी गर्म करता है।

धुएं के प्रदूषण कारकों को भी कम करता है

धुंए के प्रदूषण कारकों भी कम करता है। लकड़ी की मात्रा कम होती है। दीक्षा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय बजौरा स्कूल के साइंस अध्यापक पंकज वर्मा और पूर्व प्रधानाचार्या मृदुला शर्मा को दिया, साथ ही उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने भी उनका पूरा साथ दिया और तभी वो घर से बाहर जा सकी, साथ ही उन्होंने बताया कि मल्टी इन्वोटिव चूल्हे के कांसेप्ट को साइंस अध्यापक के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगी। वहीं साइंस अध्यापक पंकज शर्मा ने बताया कि दीक्षा ने मल्टी इनोवेटिव चूल्हे के कांसेप्ट को आगे बढ़ाने में काफी मेहनत की है और साथ ही उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि साइंस मैथमैटिक्स एंड एन्वायरनमैंट एग्जीबिशन फॉर चिल्ड्रन की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से अक्तूबर माह में छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने के लिए दीक्षा को बधाई दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!