Edited By Kuldeep, Updated: 13 Oct, 2025 08:50 PM

अभिनेत्री पूजा बेदी सोमवार को लाॅरैंस स्कूल सनावर पहुंचीं। वह यहां की पूर्व छात्रा रही हैं। यहां उन्होंने अपने पुराने यादगार पलों को याद किया और वर्तमान छात्रों के साथ बातचीत की।
सोलन (ब्यूरो): अभिनेत्री पूजा बेदी सोमवार को लाॅरैंस स्कूल सनावर पहुंचीं। वह यहां की पूर्व छात्रा रही हैं। यहां उन्होंने अपने पुराने यादगार पलों को याद किया और वर्तमान छात्रों के साथ बातचीत की। अपने दौरे के दौरान उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की प्रेरणादायक कहानियां सांझा की और छात्रों को अपने लक्ष्यों को समर्पण के साथ पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्कूल ने बेदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
उपप्रधानाचार्य रवि कुमार और बर्सर महक सिंह ने उनके दौरे को सुचारू और यादगार बनाने में मदद की। इस अवसर पर पूजा बेदी ने स्कूल में हो रहे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और स्कूल की हैरिटेज वैल्यू के साथ संतुलित आधुनिक सुविधाओं के विकास की सराहना की। उन्होंने इस दिशा में स्कूल की कोशिशों को प्रेरक बताया। बेदी का यह दौरा न केवल स्कूल और पूर्व छात्रों के बीच संबंध को मजबूत करता है, बल्कि छात्रों को एक विशिष्ट पूर्व छात्रा से मिलने और उनके सफर से प्रेरणा लेने का अनोखा अवसर भी प्रदान करता है।