Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2024 10:01 PM

मई माह में जहां तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है तथा लोगों के गर्मी से पसीने छूट जाते हैं, वहीं जनजातीय जिला किन्नौर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से जिले में लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं तथा लोगों को मई माह में भी गर्म...
रिकांगपिओ (रिपन): मई माह में जहां तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है तथा लोगों के गर्मी से पसीने छूट जाते हैं, वहीं जनजातीय जिला किन्नौर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से जिले में लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं तथा लोगों को मई माह में भी गर्म कपड़े निकालने पड़ रहे हैं। जिला किन्नौर में बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई जबकि मध्यम व निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण फिर से जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है तथा मई माह में भी जनवरी माह जैसी सर्दी का एहसास होने लगा है। बुधवार को जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों छितकुल, सांगला, रक्छम, बटसेरी, चांसू आदि में ताजा हिमपात हुआ है। वहीं इस खराब मौसम के कारण जिले के बागवानों को अपनी नकदी फसल सेब की चिंता सताने लगी है क्योंकि इससे सेब की सैटिंग पर विपरीत असर पड़ेगा तथा यदि कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहा तो बागवानों के साल भर की कमाई बर्बाद हो सकती है तथा उन्हें आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here